Joke 1:
आज बीवी की बनाई पनीर की सब्जी में
पनीर ढूंढने से भी नहीं मिल रहा था…!
हिम्मत करके पूछा, तो बोली – चुपचाप खा लो,
सब्जी का नाम ही ‘खोया पनीर’ है…!
Joke 2:
पिता (बेटे से)- देखो बेटा जुआ एक ऐसी आदत है,
कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे…!
बेटा- बस पिताजी मैं समझ गया,
आगे से मैं एक दिन छोडकर खेला करूँगा..!
Joke 3:
एक जाट के 4 जवान छोरे थे..!
जाट चाह रहा था कि उनकी जल्द से जल्द शादी हो जाये..
इसी के चलते उसने अपने किसी नज़दीकी से रिश्ते की बात चलाई..!!
रिश्ते की बात करने लड़की वाले जाट के घर आये..!
सब कुछ देख परख के लड़की के पिता ने जाट से पूछा- “चौधरी साहब, लड़के क्या करते हैं?”
चौधरी- मुझे लगता है ये चारों के चारों डॉक्टर हैं..!
लड़की का पिता- लगता है क्या मतलब?
आपको इन के बारे में कुछ नहीं पता क्या? ये बात तो जँची नहीं चौधरी साहब..!
चौधरी- जँच तो मेरे भी ना रही पर बात यह है कि, मैं इन चारों से कुछ भी पूछ लूँ तो फौरन कहते हैं,
“तेरे को क्या बीमारी है..?
Joke 4:
मरीज – डॉक्टर साहब, चेकअप करवाना है…?
डॉक्टर – क्या समस्या है…?
मरीज – दो-चार दिन से लीवर में दर्द हो रहा है…!
डॉक्टर – शराब पीते हो…?
मरीज – हां, पर छोटा पैग ही बनाना, अभी मूड नहीं है…!
Joke 5:
गर्लफ्रेंड- तुम शराब बहुत पीने लगे हो…!
बॉयफ्रेंड- अरे ये चीज़ ही ऐसी है…!
गर्लफ्रेंड- बोतल पर तो साफ़-साफ़ लिखा होता है “खतरा”
फिर भी क्यों पीते हो…?
बॉयफ्रेंड- अरे पगली हम “खतरों के खिलाड़ी” हैं…!!
You may also like
राजस्थान के जाने-माने पर्वतारोही राकेश बिश्नोई का माउंट ल्होत्से से लौटते वक्त हुई मौत, पूरे परिवार में पसरा मातम
PPF योजना: सुरक्षित निवेश का बेहतरीन विकल्प
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, CBI चार्जशीट के बीच शेयर की अस्पताल की तस्वीर
कamal Haasan और Silambarasan TR की फिल्म 'Thug Life' का ट्रेलर और गाना हुआ रिलीज
UP ATS Arrested Two Pakistani Spies : दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने एक को दिल्ली और दूसरे को वाराणसी से धर दबोचा